लोगों को ‘ठगने’ के लिए वापस आयी है भाजपा: कांग्रेस

bjp-is-back-for-fraud-congress
[email protected] । Jun 30 2019 5:29PM

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा एक बार फिर लोगों को ठगने के लिए वापस आयी है। पिछले आठ दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से मध्यम वर्ग और किसानों पर बोझ बढ़ा है।’’ एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने केंद्र की राजग सरकार और केरल की एलडीएफ सरकार पर राज्य में किसानों की दुर्गति को लेकर भी निशाना साधा।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने तेल की कीमत बढ़ने को लेकर रविवार को केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि भाजपा लोगों को ‘‘ठगने’’ के लिए वापस आयी है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 22 जून को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.93 रुपये प्रति लीटर थी, जो 30 जून को 47 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 70.40 रुपये हो गई है। उन्होंने डीजल की कीमतों की भी तुलना करते हुए कहा कि 22 जून को डीजल की कीमत 63.78 रुपये प्रति लीटर थी, जो 30 जून को पैसे प्रति लीटर बढ़कर 64.22 रुपये प्रति लीटर रुपये हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: मेरठ में हिन्दू परिवार के पलायन को लेकर बोले योगी, हम सत्ता में हैं, कौन करेगा पलायन?

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा एक बार फिर लोगों को ठगने के लिए वापस आयी है। पिछले आठ दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से मध्यम वर्ग और किसानों पर बोझ बढ़ा है।’’ एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने केंद्र की राजग सरकार और केरल की एलडीएफ सरकार पर राज्य में किसानों की दुर्गति को लेकर भी निशाना साधा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़