एसकेएम का आरोप, टीकरी बॉर्डर पर व्यक्ति की मौत के मामले में भाजपा दुर्भावनापूर्ण प्रचार कर रही

BJP

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम)ने रविवार को आरोप लगाया कि इस सप्ताह की शुरुआत में टीकरी बॉर्डर पर एक व्यक्ति की मौत के मामले को लेकर भाजपा दुर्भावनापूर्ण प्रचार कर रही है।

नयी दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम)ने रविवार को आरोप लगाया कि इस सप्ताह की शुरुआत में टीकरी बॉर्डर पर एक व्यक्ति की मौत के मामले को लेकर भाजपा दुर्भावनापूर्ण प्रचार कर रही है। साथ ही भाजपा पर शांतिपूर्ण आंदोलन की छवि बिगाड़ने का भी आरोप लगाया। मोर्चा ने बयान जारी कर दावा किया कि उन्हें धरनास्थल के आसपास के निवासियों का भी समर्थन मिल रहा है और जोर देकर कहा कि वे सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हरियाणा के सभी गांवों में भाजपा नेताओं के प्रवेश का विरोध जारी रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: अशरफ गनी और अब्दुल्ला से 25 जून को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे बाइडन

पुलिस ने पिछले बृहस्पतिवार को कहा था कि टीकरी बॉर्डर पर 44 वर्षीय मुकेश की झुलसने के कारण मौत हो गई थी। आरोप है कि चार लोगों ने मुकेश पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग के हवाले कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: असम में कोविड-19 के 1,775 नए मामले आए, 30 और मरीजों की मौत

बयान में मोर्चा ने 17 जून को हुए आत्महत्या के मामले को लेकर कथित तौर पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं द्वारा चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण प्रचार को लेकर चिंता जतायी। केंद्र के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान संगठन कई महीने से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़