पूर्वोत्तर में अपना आधार बढ़ाने पर ध्यान दे रही है भाजपा: रूडी

BJP is focusing on increasing its base in the Northeast: Rudy
[email protected] । Feb 13 2018 11:41AM

भाजपा ने कहा कि वह मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक और नगालैंड को भी उन राज्यों की सूची में शामिल करेगी जहां उसकी सरकार है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने यहां पत्रकारों से कहा कि वर्ष 2009 में नौ राज्यों में पार्टी की सरकार थी और यह आंकड़ा अब बढ़कर 19 राज्यों तक पहुंच गया है।

शिलांग। भाजपा ने कहा कि वह मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक और नगालैंड को भी उन राज्यों की सूची में शामिल करेगी जहां उसकी सरकार है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने यहां पत्रकारों से कहा कि वर्ष 2009 में नौ राज्यों में पार्टी की सरकार थी और यह आंकड़ा अब बढ़कर 19 राज्यों तक पहुंच गया है। 

रूडी ने कहा, ‘‘हम इस सूची में और राज्य जोड़ने जा रहे हैं...इसकी शुरूआतTripura मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक और नगालैंड से होगी।’’ मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होने हैं और तीन मार्च को मतों की गिनती होगी। यहां 60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिये भाजपा ने 47 उम्मीदवारों को खड़ा किया है जबकि केंद्र में उसकी सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) अकेले 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। रूडी ने भरोसा जताया कि आगामी चुनावों में भगवा पार्टी को बहुमत हासिल होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़