चुनावों के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन के पक्ष में है भाजपा

bjp-is-in-favor-of-coalition-with-shiv-sena-for-elections
[email protected] । Sep 26 2018 8:35PM

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने इस साल की शुरूआत में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी भविष्य में सभी चुनाव अकेले लड़ेगी। शिवसेना अपने मुखपत्र ‘‘सामना’’ में विभिन्न मुद्दों पर भाजपा की आलोचना करती रही है।

मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा ने अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना के साथ अपना गठबंधन जारी रखने के विषय पर गेंद, नाराज चल रहे इस सहयोगी दल के पाले में डाल दी है। भाजपा ने बुधवार को इस बात पर भी जोर दिया कि वह उद्धव ठाकरे नीत पार्टी के साथ गठबंधन करने के पक्ष में है। वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने यहां जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक में शरीक होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा चाहती है कि वोटों के बिखराव को रोकने के लिए शिवसेना उसकी सहयोगी पार्टी बनी रहे, अन्यथा कांग्रेस को फायदा हो जाएगा। ।उन्होंने कहा कि यह अब शिवसेना नेतृत्व पर निर्भर है कि वह आगामी चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन के बारे में कोई फैसला करे। 

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने इस साल की शुरूआत में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी भविष्य में सभी चुनाव अकेले लड़ेगी। शिवसेना अपने मुखपत्र ‘‘सामना’’ में विभिन्न मुद्दों पर भाजपा की आलोचना करती रही है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने राजग सरकार के खिलाफ कांग्रेस और राकांपा के दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए बिंदुवार खंडन लाने का फैसला किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय समिति फिलहाल एक पुस्तिका तैयार कर रही है जिसमें कांग्रेस शासन के 47 बरसों की तुलना भाजपा के 47 महीनों की सरकार से की गई है। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर महाराष्ट्र भाजपा एक पुस्तिका लाएगी, जिसमें कांग्रेस सरकार (1999-2014) के 15 साल के अव्यवस्था वाले कार्यकाल की तुलना भाजपा के चार साल के शासन से की जाएगी। 

चुनाव तैयारियों पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने पार्टी स्तर पर एक पोलिंग बूथ एजेंट नियुक्त करने का फैसला किया है जो स्थानीय स्तर पर 25 लोगों की टीम का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक व्यवस्था को लेकर पांच मतदान केंद्रों को एक में मिलाया जा रहा है और इस इकाई को सामूहिक रूप से शक्तिकेंद्र कहा जाएगा। शक्ति केंद्रों के प्रमुखों को जल्द ही एक अलग बैठक के लिए मुंबई बुलाया जाएगा। भाजपा के एक अन्य नेता ने कहा कि 25 लोगों की टीम को पन्ना प्रमुख कहा जाएगा जिन्हें मतदाता सूची के एक पन्ने की जिम्मेदारी दी जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़