पीट-पीट कर हत्या की घटनाओं के लिए भाजपा जिम्मेदार: ममता बनर्जी
[email protected] । Jul 24 2018 8:18AM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में पीट-पीट कर हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि केवल निंदा करने के बजाय भाजपा को अपने नेताओं को नियंत्रित करना चाहिए।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में पीट-पीट कर हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि केवल निंदा करने के बजाय भाजपा को अपने नेताओं को नियंत्रित करना चाहिए। उन्होंने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजनाथ जी (केन्द्रीय गृह मंत्री) ने संसद में घटना की निंदा की। लेकिन निंदा करने के बजाय वे ऊपर से लेकर नीचे तक अपने नेताओं को नियंत्रित क्यों नहीं कर रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल उनके नफरत भरे अभियान के कारण हुआ है कि इतने सारे लोग मारे (पीट - पीट कर हत्या की घटनाओं में) गये हैं। इसकी शुरूआत घर से होनी चाहिए।’’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़