सीएए के समर्थन में भाजपा, जदयू की रैली, आधा किलोमीटर लंबा तिरंगा लेकर निकले लोग

bjp-jdu-rally-in-support-of-caa-people-came-out-about-half-kilometer-long-tricolor
[email protected] । Jan 15 2020 7:33PM

भाजपा और जदयू समेत अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने बुधवार को यहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में तिरंगा एवं भगवा झंडे के साथ शहर की मुख्य सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) जैसी राजनीतिक दलों के साथ ही कई अन्य संस्थाओं के लोग भी शामिल थे।

मेदिनीनगर। भाजपा और जदयू समेत अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने बुधवार को यहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में तिरंगा एवं भगवा झंडे के साथ शहर की मुख्य सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस पूर्व घोषित कार्यक्रम के लिए पलामू जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा प्रबंध कर रखे थे। यह मार्च साहित्य समाज के मैदान से निकलकर मेदिनीनगर के मुख्य मार्गों से शांति पूर्ण तरीके से गुजरा। कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: नीतीश ने सीएए-एनआरसी पर प्रश्न को हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए टाल दिया

नवगठित एकता मंच के बैनर तले सीएए के समर्थन में हुए इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) जैसी राजनीतिक दलों के साथ ही कई अन्य संस्थाओं के लोग भी शामिल थे।समर्थकों ने आधे किलोमीटर लंबाई के तिरंगे को लेकर शहर का चक्कर लगाया।इस बीच, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियमके समर्थन में लोगों द्वारा निकाले गये जुलूस- प्रदर्शन में अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे

उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि इस समर्थन जुलूस को लेकर स्थानीय प्रशासन चौकस था और इसे लेकर रणनीतिक दृष्टि से मेदिनीनगर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारियों को विशेष रुप से प्रतिनियुक्त कर रखा गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़