भाजपा नेता ने की जिन्ना टॉवर का नाम बदलने की मांग, कहा- डॉ कलाम के नाम पर रखा जाना चाहिए नाम

Jinnah Tower

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव वाई सत्य कुमार ने कहा कि जिन्ना टॉवर का नाम डॉ कलाम या फिर मिट्टी के पुत्र एक महान दलित कवि गुरराम जशुवा के नाम पर क्यों नहीं रखा जाना चाहिए ? उन्होंने जिन्ना टॉवर का फोटो साझा करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि इस टावर का नाम जिन्ना और क्षेत्र का नाम जिन्ना केंद्र है।

हैदराबाद। भाजपा ने आंध्र प्रदेश सरकार से पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर रखे गए गुंटूर के जिन्ना टॉवर का नाम बदलने की मांग की है। आपको बता दें कि गुंटूर शहर में महात्मा गांधी रोड पर साल 1945 में एक लंबा स्मारक बनाया गया था, जिसे 'जिन्ना टॉवर' नाम दिया गया था और अब इसी टॉवर को लेकर विवाद छिड़ गया है। जहां विधानसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश में जिन्ना एक मुद्दा बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ अब आंध्र प्रदेश में भी बहस छिड़ गई है। 

इसे भी पढ़ें: इत्र कारोबारी से करोड़ों रुपये जब्त होने के मामले में वित्त मंत्री ने कहा, यह भाजपा का पैसा नहीं 

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव वाई सत्य कुमार ने कहा कि जिन्ना टॉवर का नाम डॉ कलाम या फिर मिट्टी के पुत्र एक महान दलित कवि गुरराम जशुवा के नाम पर क्यों नहीं रखा जाना चाहिए ? उन्होंने जिन्ना टॉवर का फोटो साझा करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि इस टावर का नाम जिन्ना और क्षेत्र का नाम जिन्ना केंद्र है। विडंबना यह है कि यह पाकिस्तान में नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में है। एक ऐसा केंद्र जो आज भी भारत के गद्दार का नाम लेता है। इसका नाम डॉ कलाम या मिट्टी के पुत्र एक महान दलित कवि गुरराम जशुवा के नाम पर क्यों नहीं रखा जाना चाहिए ? एक विचार है ! 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने सपा के झंडे को बताया अराजकता का प्रतीक, बोले- 2017 से पहले किसान बदहाल था 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान सरकार जिन्ना सेंटर को ऐतिहासिक स्मारक और शांति का प्रतीत बताता है। यह शर्म का प्रतीक है। शर्म की बात है कि वोट बैंक की राजनीति के कारण हम 75 साल की आजादी के बावजूद इस टावर को बरकरार रखते हैं! भारत के युवाओं को तय करने दें कि इसे बनाए रखना है या ध्वस्त करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़