भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, टीएमसी ने उठाए थे सवाल

Swapan Dasgupta
अंकित सिंह । Mar 16 2021 1:06PM

महुआ मोइत्रा ने संविधान 10 का हवाला देते हुए कहा कि अगर कोई भी मनोनीत राज्यसभा सांसद शपथ के 6 महीने के भीतर किसी पार्टी में शामिल होता है तो उसे राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वपन दासगुप्ता ने आज राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से स्वपन दासगुप्ता को तारकेश्वर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा के मनोनीत सदस्य हैं और ऐसे में वह किसी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने स्वपन दासगुप्ता की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की थी। महुआ मोइत्रा ने संविधान 10 का हवाला देते हुए कहा कि अगर कोई भी मनोनीत राज्यसभा सांसद शपथ के 6 महीने के भीतर किसी पार्टी में शामिल होता है तो उसे राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़