BJP नेता ने शाहजहांपुर में देवी देवताओं को बताया चौकीदार

bjp-leader-told-goddess-goddess-in-shahjahanpur

जिले के जलालाबाद में दो अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में ब्रज प्रांत के पूर्व संयोजक मनोज कश्यप ने भाषण के दौरान मंच से मेरा मोदी चौकीदार,मेरा किसान चौकीदार ,तथा मेरा शंकर चौकीदार ,मेरा राम चौकीदार और मेरा हनुमान चौकीदार के नारे लगवाए थे।

शाहजहांपुर।जिले में भारतीय जनता पार्टी के युवा सम्मेलन में भाजपा के एक नेता ने देवी देवताओं को भी चौकीदार बताते हुए मंच से नारे लगवाए। इसका वीडियो वायरल हो गया है।जिले के जलालाबाद में दो अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में ब्रज प्रांत के पूर्व संयोजक मनोज कश्यप ने भाषण के दौरान मंच से ‘‘मेरा मोदी चौकीदार ,मेरा किसान चौकीदार ,तथा मेरा शंकर चौकीदार ,मेरा राम चौकीदार और मेरा हनुमान चौकीदार’’ के नारे लगवाए थे।

इसे भी पढ़ें: असम के पहले चरण में 41 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास या उससे कम

देवी देवताओं को चौकीदार बताने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मनोज कश्यप भारतीय जनता पार्टी के शाहजहांपुर लोकसभा सीट के स्टार प्रचारक भी बनाए गए हैं।इस युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अरुण सागर सहित तमाम नेता वीडियो में मंच पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं ।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने जारी की 24 उम्मीदवारों की लिस्ट, कमलनाथ बेटे के खिलाफ नाथन शाह को टिकट

इस संबंध में जिले के मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवरसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है वह इस संबंध में मजिस्ट्रेट से जानकारी लेकर जांच कराएंगे और कार्रवाई करेंगे।उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़