PM मोदी सहित भाजपा नेताओं ने सुषमा स्वराज की जयंती पर किया याद, दी श्रद्धांजलि

bjp-leaders-including-pm-modi-remember-sushma-swaraj-s-birth-anniversary-pay-tribute
अंकित सिंह । Feb 14 2020 10:51AM

सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को अंबाला कैंट में हुआ था। इससे पहले बृहस्पतिवार को सरकार ने ‘प्रवासी भारतीय केंद्र’ का नाम बदल कर ‘सुषमा स्वराज भवन’ कर दिया। इसके अलावा विदेश सेवा संस्थान का नाम बदलकर सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस कर दिया गया। ये दोनों संस्थान राष्ट्रीय राजधानी में स्थित हैं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की 68वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह गरिमा की प्रतिमूर्ति थीं और जनता की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अटूट थी। मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर जारी करते हुए कहा, ‘‘ सुषमा जी को याद करते हुए । वह गरिमा की प्रतिमूर्ति थीं और जनता की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अटूट थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक असाधारण सहयोगी एवं उत्कृष्ट मंत्री थीं। उनका भारतीय मूल्यों में गहरा विश्वास था और देश के लिए उनके सपने बड़े थे ।’’

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- पूर्व विदेश मंत्री एवं भारतीय राजनीति की सशक्त हस्ताक्षर, सुषमा स्वराज जी की जयंती के दिन मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूँ। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में शुचिता का पालन किया और मूल्यों की राजनीति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता रही। उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। अमित शाह ने ट्विट किया कि एक असाधारण नेता सुषमा स्वराज जी को श्रद्धांजलि। एक अनुशासित कार्याकर्त्ता, एक प्रखर वक्ता और एक उत्कृष्ट सांसद, जिसने अपने आदर्शों पर कभी समझौता नहीं किया। वह हमेशा अपनी दयालु प्रकृति के लिए याद की जाएंगी।

सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को अंबाला कैंट में हुआ था। इससे पहले बृहस्पतिवार को सरकार ने ‘प्रवासी भारतीय केंद्र’ का नाम बदल कर ‘सुषमा स्वराज भवन’ कर दिया। इसके अलावा विदेश सेवा संस्थान का नाम बदलकर सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस कर दिया गया। ये दोनों संस्थान राष्ट्रीय राजधानी में स्थित हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़