बीजेपी नेताओं ने कहा झाबुआ जिताओ मध्यप्रदेश सरकार को उखाड़ फेकेंगे

bjp-leaders-said-that-jhabua-jitao-will-overthrow-madhya-pradesh-government
दिनेश शुक्ल । Sep 5 2019 5:42PM

भाजपा द्वारा आयोजित की गई झाबुआ की सभा में केंद्र सरकार में कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी जनता के बीच पहुंचे। उन्होंने झाबुआ की जनता से आह्वान किया कि झाबुआ उपचुनाव आप जितवा दो फिर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगें।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कमलनाथ सरकार अंडे की बजाय मुर्गी ही काटने में लगी हुई है अब तो मध्य प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में चरम पर है।

मध्यप्रदेश की खाली हुई झाबुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने शंखनाद कर दिया है। बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ प्रदेश बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने झाबुआ में सभा की। इस सभा में जुटे प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने एक सुर में राज्य में 8 महीने पहले बनी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही। झाबुआ विधानसभा सीट से बीजेपी के बीएस डामोर विधायक चुने गए थे। जिन्हें बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में झाबुआ से प्रत्याशी बनाया था और उन्होंने जीत दर्ज की जिसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और यह सीट खाली हो गई जिस पर उपचुनाव होना है। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी सीट अपने पास से जाने नहीं देना चाहती जिसके चलते भाजपा नेताओं ने यहां जमावड़ा शुरू कर दिया है और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जनता के बीच अभी से पहुंच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मंत्रियों और विधायकों के बाद अब अपनी ही सरकार के खिलाफ मैदान में कूदे ज्योतिरादित्य सिंधिया

भाजपा द्वारा आयोजित की गई  झाबुआ की सभा में केंद्र सरकार में कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी जनता के बीच पहुंचे। उन्होंने झाबुआ की जनता से आह्वान किया कि झाबुआ उपचुनाव आप जितवा दो फिर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगें।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कमलनाथ सरकार अंडे की बजाय मुर्गी ही काटने में लगी हुई है अब तो मध्य प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में चरम पर है।

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय ही चला रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार, सिंधिया की राह कभी आसान नहीं होने देंगे

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने इस सभा में कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी पर चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्री उमंग सिंघार ने कमलनाथ सरकार की सच्चाई बताई तो उन्हें धमकाते हुए आदिवासी मंत्री का अपमान किया जा रहा है। उनके पुतले जलाए जा रहे हैं। तबादलों के रेट भी निर्धारित हैं। गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई है कि न्यायाधीशों को भी नहीं छोड़ रहे। कांग्रेस में लूट का माल आपस में बांटने की लड़ाई चल रही है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार को उखाड़ने की शुरुआत झाबुआ से होगी इस दौरान विधायक से सांसद बने बी एस डामोर ने कहा कि उपचुनाव के बाद ज्यादा दिन मध्य प्रदेश सरकार नहीं चल पाएगी। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने बिजली बिल और भ्रष्टाचार के खिलाफ 11 तारीख भाजपा द्वारा आयोजित प्रत्येक जिला मुख्यालय पर होने वाले घंटानाद आंदोलन की जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय के मंत्री बेटे ने कहा, कमलनाथ ही हैं MP कांग्रेस के इकलौते पावर सेंटर

कुल मिलाकर बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने झाबुआ में एक साथ जुट कर उपचुनाव के लिए संभावित प्रत्याशी की संभावनाएं टटोली साथ ही यहां से विधायक रहे और अब सांसद बीएस डामोर से फीडबैक लेते हुए आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर एक बार फिर जीत का परचम फहराने को लेकर जनता के बीच पहुंचे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़