भाजपा विधायक दल के नेता भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से की मुलाकात, सोमवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

 bhupendra patel

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जे.पी.नड्डा का तहे दिल से आभार मानता हूं। विकास के जो काम बाकी हैं उन्हें बिना टूटे आगे बढ़ाएंगे। संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ाएंगे।

गांधीनगर। भाजपा विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी पुष्टि की। इसके बाद भूपेंद्र यादव ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक भूपेंद्र पटेल सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जे.पी.नड्डा का तहे दिल से आभार मानता हूं। विकास के जो काम बाकी हैं उन्हें बिना टूटे आगे बढ़ाएंगे। संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ाएंगे।

इसे भी पढ़ें: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर 

कौन हैं भूपेंद्र पटेल ?

भाजपा विधायक दल की बैठक में सबसे पीछे बैठे भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव विजय रूपाणी ने रखा। जिस पर सभी की मुहर लगी। भूपेंद्र पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य की घाटलोडिया सीट से चुनाव जीते थे। उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था, जो उस चुनाव में जीत का सबसे बड़ा अंतर था। 

इसे भी पढ़ें: विधायक दल की बैठक से पहले बोले नितिन पटेल, मुख्यमंत्री लोकप्रिय, अनुभवी और सभी को स्वीकार्य होना चाहिए

सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले भूपेंद्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं। आनंदीबेन साल 2012 में इसी सीट से चुनाव जीती थीं। पार्टी विधायक दल के नए नेता के तौर पर भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा के साथ ही विजय रूपाणी के उत्तराधिकारी को लेकर संशय समाप्त हो गया। कहा जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़