भाजपा ने कांग्रेस-राकांपा के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन प्रसारित करने की शिकायत दर्ज कराई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 22 2019 11:35AM
अधिकारी ने कहा, ‘‘विज्ञापन में आत्महत्या कर चुके एक किसान के परिवार को सरकार से सहायता के तौर पर 10 रुपये का चेक मिलने की बात कही गयी है जो शिकायतकर्ता के हिसाब से गलत और भ्रामक है।’’
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक एमएलसी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत की है। उन्होंने टेलीविजन पर झूठा एवं भ्रामक चुनाव प्रचार विज्ञापन प्रसारित करने का आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: मैं भयभीत हूं, कोई नहीं जानता मोदी क्या करेंगे: शरद पवार
दहिसर पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर वसंत पिंगले ने बताया कि एमएलसी प्रवीण डारेकर ने थाने में दर्ज एक शिकायत में उक्त विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। अधिकारी ने कहा, ‘‘विज्ञापन में आत्महत्या कर चुके एक किसान के परिवार को सरकार से सहायता के तौर पर 10 रुपये का चेक मिलने की बात कही गयी है जो शिकायतकर्ता के हिसाब से गलत और भ्रामक है।’’
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़