उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची से त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम गायब, बाद में हुआ शामिल

उत्तराखंड में होने वाले सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। स्टार प्रचारकों की सूची में मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, मदन कौशिक, दुष्यंत कुमार गौतम, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय टम्टा, धन सिंह रावत, अनिल बलूनी जैसे दिग्गज नेताओं के नाम हैं। सबसे खास बात यह है कि इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम गायब है। इसके बाद से त्रिवेंद्र सिंह रावत नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा ने फिलहाल त्रिवेंद्र सिंह रावत से दूरी बना रखी है।
Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of star campaigners who will campaign for by-election to the Salt legislative assembly constituency in Uttarakhand.
— ANI (@ANI) March 31, 2021
The list doesn't contain the name of former CM Trivendra Singh Rawat. pic.twitter.com/Bp9VMxLgEu
इससे पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार का चेहरा भले ही बदल गया हो, लेकिन उनके द्वारा शुरू किए गए काम जारी हैं। इसी महीने त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्थान पर तीरथ सिंह रावत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था। त्रिवेंद्र के कार्यकाल के चार साल पूरा होने से नौ दिन पहले ही तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था।