बरेली के बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना से निधन

kesar singh
निधि अविनाश । Apr 29 2021 9:35AM

2009 में बसपा से विधान परिषद के सदस्य, केसर सिंह गंगवार 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे और नवाबगंज से विधानसभा चुनाव जीता था।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बरेली के नवाबगंज निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार ने बुधवार (28 अप्रैल) को कोविड -19 में दम तोड़ दिया। गंगवार 64 वर्ष के थे। वह राज्य के तीसरे विधायक हैं जिन्होंने दूसरी लहर में कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: दिल्‍ली में कोरोना के 25,986 नए मामले, 368 लोगों की गई जान

बता दें कि विधायक का पिछले कुछ दिनों से नोएडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई, पारिवारिक सूत्रों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा गया है। 

इसे भी पढ़ें: चीन की सीमा के पास रोड परियोजना का जिम्मा संभालेगी BRO की ये पहली महिला अधिकारी

2009 में बसपा से विधान परिषद के सदस्य, केसर सिंह गंगवार 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे और नवाबगंज से विधानसभा चुनाव जीता था।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़