राजेश पाटनेकर बने गोवा विधानसभा के नए अध्यक्ष

bjp-mla-rajesh-patnekar-new-speaker-of-goa-assembly

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए गोवा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। पाटनेकर ने राजग के उम्मीदवार के तौर पर 40 सदस्यीय सदन में 22 वोट हासिल किए जबकि राणे को 16 वोट मिले।

पणजी। भाजपा विधायक राजेश पाटनेकर को मंगलवार को गोवा विधानसभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। विधानसभा के विशेष सत्र में पाटनेकर ने कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी प्रतापसिंह राणे को छह वोटों से शिकस्त दी है। प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री बनने के लिए विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह औहदा खाली पड़ा था। इस साल मार्च में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सावंत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें: गोवा विस अध्यक्ष के लिए भाजपा के पटनेकर और कांग्रेस के राणे के बीच होगी टक्कर

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए गोवा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। पाटनेकर ने राजग के उम्मीदवार के तौर पर 40 सदस्यीय सदन में 22 वोट हासिल किए जबकि राणे को 16 वोट मिले।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़