कर्नाटक BJP के संपर्क में हैं कांग्रेस-JDS के 15 विधायक, अगले सप्ताह बनेगी नई सरकार

bjp-mla-says-15-congress-jd-s-mlas-in-touch-with-him
[email protected] । Dec 27 2018 9:09AM

कुमारास्वामी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ऐसी खबरे आ रही हैं कि कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन से नाखुश चल रहे। ऐसे में भाजपा विधायक ने दावा किया कि 15 विधायक हमारे संपर्क में हैं।

बेंगलुरू। कर्नाटक से भाजपा के वरिष्ठ विधायक उमेश कट्टी ने बुधवार को दावा किया कि वह कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन से नाखुश चल रहे 15 विधायकों के संपर्क में हैं और यदि वे पार्टी में आना चाहें तो उनका स्वागत किया जाएगा। आठ बार से विधायक ने दावा किया कि भाजपा अगले सप्ताह तक नयी सरकार बनाएगी। हालांकि इस दावे पर कांग्रेस ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडु राव ने पलटवार करते हुए कहा कि लोगों को भ्रमित करने के लिए काल्पनिक बयान ना दें।

इसे भी पढ़ें : बेरहमी से गोली मारने वाले बयान पर कुमारस्वामी ने किया माफी मांगने से इंकार

कर्नाटक में हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में मंत्रीपद नहीं पाने के कारण कांग्रेस विधायकों में चल रही नाराजगी के बीच कट्टी का यह बयान आया है। हालांकि भाजपा के प्रदेश प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा ने एक अलग बयान में कहा कि पार्टी कांग्रेस के किसी भी विधायक के संपर्क में नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़