दूषित पानी के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से किया वॉकआउट

bjp-mlas-walkout-from-the-assembly-on-the-issue-of-contaminated-water
[email protected] । Dec 2 2019 6:14PM

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि शहर में जिस पानी की आपूर्ति हो रही है, वह भारतीय मानक ब्यूरो की गुणवत्ता जांचों में खरा नहीं उतरा है। इसके बावजूद विपक्ष को यह मुद्दा नहीं उठाने दिया जा रहा।

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को शहर में ‘दूषित पानी’ के मुद्दे को लेकर विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और अन्य विधायकों ने बहिर्गमन किया। उन्होंने इस विषय पर चर्चा की मांग की थी, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही गुप्ता और अन्य तीन भाजपा विधायकों मनजिंदर सिंह सिरसा, ओम प्रकाश शर्मा और जगदीश प्रधान ‘दूषित पानी’ की बोतलें लाए, जिसकी कथित तौर पर शहर में आपूर्ति की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ DCW चीफ मालीवाल ने खोला मोर्चा, कल से करेंगी आमरण अनशन

उन्होंने वे बोतलें सदन में दिखाईं। गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में दूषित जल की आपूर्ति पर हम चर्चा कराना चाहते थे। चर्चा के लिए हमने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और कार्यस्थगन प्रस्ताव भी दिया।’’ विपक्ष की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि वह सूचीबद्ध विषयों से इतर विषयों पर चर्चा की इजाजत नहीं देंगे। गुप्ता ने कहा कि शहर में जिस पानी की आपूर्ति हो रही है, वह भारतीय मानक ब्यूरो की गुणवत्ता जांचों में खरा नहीं उतरा है। इसके बावजूद विपक्ष को यह मुद्दा नहीं उठाने दिया जा रहा। हालांकि, विस अध्यक्ष ने कहा कि सदन में चर्चा के लिए कई मुद्दे सूचीबद्ध हैं और वक्त की कमी है, इसलिए इस विषय पर वह चर्चा की इजाजत नहीं देंगे। उनके इस फैसले के बाद सभी चार विधायकों ने विरोध जताने के लिए सदन से बहिर्गमन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़