राहुल गांधी के बारे में भाजपा सांसद की टिप्पणी निंदनीय: गहलोत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 7 2024 11:43AM
कांग्रेस नेता ने कहा, “परिवार में एक के बाद एक शहादतों के बाद भी इस परिवार और राहुल गांधी ने खुद को देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। उनके बारे में ऐसी टिप्पणी भाजपा नेताओं के मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘‘देशद्रोही’’ कहे जाने पर शुक्रवार को कहा कि यह न केवल बेहद निंदनीय है बल्कि संसद की गरिमा के हनन के समान है।
गहलोत ने कहा कि भाजपा को पता होने चाहिए कि गांधी शहीदों के परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “लोकसभा में भाजपा के एक सांसद द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देशद्रोही कहना न केवल बेहद निंदनीय है बल्कि संसद की गरिमा का हनन करने जैसा है।
कांग्रेस नेता ने कहा, “परिवार में एक के बाद एक शहादतों के बाद भी इस परिवार और राहुल गांधी ने खुद को देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। उनके बारे में ऐसी टिप्पणी भाजपा नेताओं के मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़