BJP सांसद हेमामालिनी ने छावनी स्टेशन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया

bjp-mp-hemamalini-launches-construction-work-of-chavani-station

यहां के रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थल भी उतने ही सुंदर और स्वच्छता से परिपूर्ण नजर आएं, जितनी कि भगवान कृष्ण और राधारानी की जोड़ी नजर आती है।

मथुरा। मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद हेमामालिनी ने शुक्रवार को मथुरा छावनी स्टेशन पर कराए गए कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा दो करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से सांस्कृतिक धरोहर नगरी वाले स्टेशनों के रूप परिवर्तन कार्यक्रम के तहत मथुरा छावनी स्टेशन पर कराए गए कार्यों का लोकार्पण किया।

इस मौके पर हेमामालिनी ने कहा कि रेलमंत्री पीयूष गोयल से मथुरा जंक्शन एवं छावनी स्टेशनों के कायाकल्प की बात उठाई गई थी। जिसके लिए उन्होंने 20 करोड़ की लागत से मथुरा जंक्शन और सवा दो करोड़ की लागत से मथुरा छावनी का जीर्णोद्धार कराकर ऐसा रूप दे दिया जिससे दोनों स्टेशनों को देखते ही यह आभास हो जाता है कि यह कोई तीर्थस्थली है।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह करेंगे विजय संकल्प बाइक रैली की शुरूआत

उन्होंने कहा कि वह कई दशक पूर्व से मथुरा-वृन्दावन आती रही हैं और जब भी यहां आती थीं तो यही सोचती थीं कि काश ! यहां के रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थल भी उतने ही सुंदर और स्वच्छता से परिपूर्ण नजर आएं, जितनी कि भगवान कृष्ण और राधारानी की जोड़ी नजर आती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़