भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी कोरोना से संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Locket Chatterjee

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले बृहस्पतिवार को बढ़ कर 6,083 हो गए थे। अब तक राज्य में 699 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है जबकि 13,037 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। पश्चिम बंगाल भाजपा की महासचिव चटर्जी ने ट्वीट किया कि उन्हें हल्का बुखार है। उन्होंने कहा, “आज सुबह मेरी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई, हल्का बुखार है और मैं पिछले एक सप्ताह से पृथक-वास में हूं। मैं सभी को जानकारी देती रहूंगी। सब ठीक है।” अभिनय का करियर छोड़ कर राजनीति में आई चटर्जी पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से लोकसभा सदस्य हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले बृहस्पतिवार को बढ़ कर 6,083 हो गए थे। अब तक राज्य में 699 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है जबकि 13,037 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़