भाजपा सांसद ने उद्धव सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, राष्ट्रपति शासन की मांग की

BJP MP
अंकित सिंह । Mar 19 2021 3:17PM

अनिल देशमुख जो कि गृह मंत्रालय संभाल रहे हैं वह लगातार शरद पवार से मुलाकात कर रहे हैं। विपक्ष सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। सचिन वाजे को पहले ही एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है।

एंटीलिया मामले में गिरी उद्धव सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। भाजपा ने तो अब राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग कर दी है। भाजपा के सांसद नारायण राणे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है। सब कुछ अधिकारियों के हिसाब से किया जा रहा है। मुकेश अंबानी जैसा व्यक्ति भी मुंबई में असुरक्षित है। खराब कानून और व्यवस्था की स्थिति है और भ्रष्टाचार भी यहां गंभीर है। इसके बाद नारायण राणे ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

आपको बता दें कि एंटीलिया केस के बाद से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा अघाड़ी सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इस मामले को लेकर एनसीपी और शिवसेना की अलग-अलग राय है। आनन-फानन में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला करना पड़ा। अनिल देशमुख जो कि गृह मंत्रालय संभाल रहे हैं वह लगातार शरद पवार से मुलाकात कर रहे हैं। विपक्ष सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। सचिन वाजे को पहले ही एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़