प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब एटीएम से यूटीएम हो गई है : संतोष पाण्डेय

Bjp mp

देश के अन्य राज्यों में जब भी चुनाव आता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के लिए प्रवासी मुख्यमंत्री हो जाते है और कभी कभी उनकी भूमिका संविदा मुख्यमंत्री की तरह भी हो जाती है।

रायपुर। सांसद संतोष पाण्डेय ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय पर एटीएम का मतलब असम ट्रांसफर मनी हो गया था तो अब यूटीएम का मतलब उत्तर प्रदेश मनी ट्रांसफर हो गया है। देश के अन्य राज्यों में जब भी चुनाव आता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के लिए प्रवासी मुख्यमंत्री हो जाते है और कभी कभी उनकी भूमिका संविदा मुख्यमंत्री की तरह भी हो जाती है। इस भ्रम के कारण प्रदेश की जनता इन 32 महीनों में यह समझ नहीं पायी है कि आखिरकार कांग्रेस की सरकार प्रदेश की जनता के लिए जिम्मेदार है या दिल्ली में बैठी गांधी परिवार के लिए है। उन्होंने कहा कि जब से प्रियंका गांधी किसी भी राज्य में प्रचार के लिए जाती है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन राज्यों में प्रोटोकाॅल अधिकारी की तरह हमेशा मौजूद रहते हैं।


सांसद पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वाभाव ही बन गया है कि जब भी छत्तीसगढ़ परेशान और पीड़ित रहा है तो अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर वह केवल गांधी परिवार के सेवा में तैनात रहे हैं भले ही अवसर चुनाव का ही क्यों ना हों। जब प्रदेश में कोरोना की स्थिति भयावह थी तब असम में वह अपने असफल चुनावी प्रबंधन में लगे हुए थे और जिसका नतीजा वहां कांग्रेस को करारी हार मिला। अब एक बार फिर से यूपी में प्रियंका गांधी के साथ अपने आगामी पराजय के लिए असफल रणनीति बनाने में जुट गए हैं वह भी ऐसे वक्त में जब कवर्धा की परिस्थितियां नाजुक थी। प्रदेश के मौनी गृह मंत्री व अपने पुलिस के कांग्रेस प्रवक्ता जैसे एक आला अधिकारी के भरोसे कवर्धा को जलने के लिए छोड़ दिया था और जो दोषी है उनके समर्थन में पूरी सरकार खड़ी है। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार केवल समाज को प्रताड़ित कर अपनी राजनीति में लगी हुई है जो बेहद ही चिंताजनक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़