मुस्लिम तीन जगहें छोड़ दें हम 40,000 मस्जिदों को छोड़ देंगेः स्वामी

BJP MP Subramanian Swamy hopes SC order will be in favour of Ram temple at Ayodhya
[email protected] । Aug 22 2017 10:33AM

स्वामी ने कहा कि हम मुस्लिमों से तीन जगहों को छोड़ने का आग्रह करते हैं.. मथुरा में कृष्ण के लिए, अयोध्या में भगवान राम के लिए और वाराणसी में काशी विश्वनाथ के लिए।

इलाहाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भरोसा जताया है कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला उच्चतम न्यायालय में जीतेंगे क्योंकि भगवान राम ऐसा चाहते हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के तहत सोमवार को यहां आयोजित संगोष्ठी "लोक जीवन में भारतीय अस्मिता" में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए स्वामी ने कहा, “इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने दो लोगों की एक टीम गठित की थी जिसमें एक हिंदू और एक मुस्लिम सुपरवाइजर था। एक महीने में इस टीम ने अपनी रिपोर्ट दी जिसमें कहा गया कि बाबरी मस्जिद के नीचे आज भी एक विशाल मंदिर का ढांचा है।”

उन्होंने कहा, “आज अगर प्रधानमंत्री चाहेंगे तो उसी रिपोर्ट के आधार पर संसद में एक प्रस्ताव ला सकते हैं। लेकिन हम उच्चतम न्यायालय के निर्णय का इंतजार करेंगे। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अपनी अर्जी में कहा है कि यह संपत्ति 500 साल से हमारे कब्जे में है, इसलिए इस पर हमारा अधिकार है।’’ उन्होंने कहा, “उच्चतम न्यायालय ने कम से कम पांच बार कहा है कि जहां मूलभूत अधिकार का सामान्य अधिकार से टकराव होता है, वहां मूलभूत अधिकार को ही माना जाएगा और मंदिर में पूजा करना हमारा मूलभूत अधिकार है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस मुकदमे को हम निश्चित जीतेंगे क्योंकि भगवान राम चाहते हैं।’’

स्वामी ने कहा, “कई मुस्लिम देशों में सड़क बनाने के लिए, भवन बनाने के लिए मस्जिद को तोड़ा जा रहा है। हमें मस्जिद से ऐतराज नहीं, लेकिन जहां राम थे, वहां मस्जिद से ऐतराज है। हम मुस्लिमों से तीन जगहों को छोड़ने का आग्रह करते हैं.. मथुरा में कृष्ण के लिए, अयोध्या में भगवान राम के लिए और वाराणसी में काशी विश्वनाथ के लिए। बाकी उन 40,000 मस्जिदों को हम छोड़ देंगे जिन्हें मंदिर तोड़कर बनाया गया है। मंदिर हमारी अस्मिता है। हम एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं, साथ दीवाली मनाते हैं, होली मनाते हैं.. शादी विवाह में शामिल होते हैं.. यही हमारी संस्कृति है।’’

भाजपा नेता ने कहा, “अंग्रेजों ने सूझबूझ के साथ शिक्षा ऐसी बनाई कि हमारे देश में लोगों में हीन भावना पैदा हो। कश्मीर से कन्याकुमारी और जामनगर से डिब्रुगढ़ तक हमारा डीएनए एक ही है। चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई हो..यदि मुस्लमान यह मान लें कि हमारे पूर्वज हिंदू हैं तो हम सब एक परिवार के हो सकते हैं।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़