बीजेपी सांसद ने साधा पंकजा पर निशाना, बोेले- हार की जिम्मेदारी किसी ओर के मत्थे मढ़ने की कर रही हैं कोशिश

bjp-mp-targets-shraddha-pankaja-says-trying-to-defeat-someone-else
[email protected] । Dec 13 2019 7:14PM

भाजपा से राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े ने पंकजा मुंडे पर हमला करते हुए कहा कि अपनी हार की जिम्मेदारी किसी ओर के मत्थे मढ़ने की कोशिश कर रही हैं और पार्टी से कुछ प्राप्त करने का प्रयास कर रही हैं।’’

पुणे। भाजपा से राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े ने शुक्रवार को पार्टी नेता पंकजा मुंडे पर हमला किया और आरोप लगाया कि वह विधानसभा चुनाव में हार के लिए ‘अन्य’ को जिम्मेदार ठहराकर पार्टी को ‘ब्लैकमेल करने की कोशिश’ कर रही हैं। महाराष्ट्र के बीड जिले में अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह अपनी पार्टी से नाखुश नहीं हैं, लेकिन भाजपा उनके पार्टी में बने रहने पर फैसला करने के लिए स्वतंत्र है। पूर्व मंत्री ने इसका भी संकेत दिया कि वह बीड जिले की पर्ली सीट अपने चचरे भाई और राकांपा नेता धनजंय मुंडे से इसलिए हारी क्योंकि ‘भाजपा के कुछ नेता’ नहीं चाहते थे कि वह चुनाव जीतें।

इसे भी पढ़ें: मुंडे और खडसे की नाराजगी के बाद बोले पाटिल, BJP विरोधी गतिविधियां सहन नहीं की जाएगी

काकड़े ने आरोप लगाया, ‘‘ वह (पंकजा मुंडे) अपनी हार की जिम्मेदारी किसी ओर के मत्थे मढ़ने की कोशिश कर रही हैं और पार्टी से कुछ प्राप्त करने का प्रयास कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह कुछ हासिल करने के लिए पार्टी को ब्लैकमेल करने की कोशिश है।’’ सांसद ने कहा कि पंकजा मुंडे के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को तकलीफ हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘ गोपीनाथ मुंडे को भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा, क्योंकि वह लोगों से जुड़े रहते थे। लेकिन पंकजा के मामले में ऐसा नहीं है। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की उपेक्षा की। जातीय राजनीति की और इसलिए वह हारीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़