भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, हिंदू धर्म छोड़ने वालों की घर वापसी कराएं मंदिर और मठ
अपने संबोधन में तेजस्वी सूर्या ने यह भी कहा कि चाहे जबरन या फिर धोखे से, लालच से या फिर चोरी से जिन्हें हिंदू धर्म से अलग किया गया उन्हें वापस लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई दूसरा समाधान फिलहाल नहीं बचा है। इसके लिए हर मंदिर और मठ को यह टारगेट करना चाहिए कि साल में ज्यादा से ज्यादा लोगों की घर वापसी कराई जाए।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के एक बयान से विवाद बढ़ गया है। दरअसल, तेजस्वी सूर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे हिंदू धर्म को छोड़कर जाने वालों को घर वापसी कराने की बात कर रहे हैं। तेजस्वी सूर्या कर्नाटक में आयोजित एक कार्यक्रम में अपना संबोधन दे रहे थे। अपने संबोधन में तेजस्वी सूर्या ने कहा कि हिंदुओं के पास एक ही विकल्प बचा है कि उन सभी लोगों को वापस लाया जाए जो हिंदू धर्म छोड़कर बाहर चले गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपनी मातृ धर्म को छोड़ दिया है। उन्हें वापस लाया जाना चाहिए। मेरा अनुरोध हर मठ-मंदिर से है कि इसके लिए वह वार्षिक लक्ष्य तय करें।
अपने संबोधन में तेजस्वी सूर्या ने यह भी कहा कि चाहे जबरन या फिर धोखे से, लालच से या फिर चोरी से जिन्हें हिंदू धर्म से अलग किया गया उन्हें वापस लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई दूसरा समाधान फिलहाल नहीं बचा है। इसके लिए हर मंदिर और मठ को यह टारगेट करना चाहिए कि साल में ज्यादा से ज्यादा लोगों की घर वापसी कराई जाए। तेजस्वी सूर्या का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बड़ा विवाद छिड़ा हुआ है। ऐसे में उनके इस बयान से एक बार फिर से भाजपा पर विपक्ष हमलावर हो सकता है। इससे पहले तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर कोरोना वायरस रोधी भारत निर्मित टीके को लेकर संशय का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए जानना चाहा था कि कि क्या राहुल गांधी ने अभी तक टीका लगवाया है।#WATCH Only option left for Hindus is to reconvert all those people who've gone out of the Hindu fold...those who've left their mother religion must be brought back.. My request is that every temple,mutt should've yearly targets for this:BJP MP Tejasvi Surya at an event on 25 Dec pic.twitter.com/8drw0lfKAh
— ANI (@ANI) December 27, 2021
इसे भी पढ़ें: महिलाओं की विवाह योग्य आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करना प्रगतिशील कदम: जे पी नड्डा
लोकसभा में ‘कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति’ पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि देश जानना चाहता है कि क्या कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभी तक टीका लगवाया है और अगर लगवाया है तब किस टीके की खुराक ली है? सूर्या ने कहा कि उन्होंने (राहुल) टीकाकरण के बारे में ट्वीट क्यों नहीं किया, क्या उन्हें भारत निर्मित दो टीकों के बारे में गर्व नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए एक साथ आया, तब विपक्ष ने दिखाया कि ‘‘वे देश हित के ऊपर अपनी संकीर्ण राजनीति को रखते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक सदस्य दावा कर रहे हैं कि उनके नेता राहुल गांधी पहले ही महामारी, उसके प्रभाव और अर्थव्यवस्था पर आने वाले खतरे से आगाह कर रहे थे।
अन्य न्यूज़