भाजपा सांसद उदित राज ने कहा, भारत में #Metoo अभियान एक गलत प्रथा

bjp-mp-udit-raj-said-metoo-campaign-in-india-is-a-wrong-practice
[email protected] । Oct 9 2018 4:52PM

यह अभियान तब शुरू हुआ जब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया कि अभिनेता नाना पाटेकर ने 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद से कई महिलाओं ने सार्वजनिक रूप से अपने उत्पीड़न के अनुभवों को साझा किया।

नई दिल्ली। भाजपा सांसद उदित राज ने मंगलवार को भारत में मीटू अभियान को ‘‘गलत प्रथा’’ करार दिया और सवाल उठाया कि 10 सालों बाद किसी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाना कितना प्रासंगिक है। देश में मीटू अभियान जोर पकड़ता दिख रहा है और एक के बाद एक कई महिलाएं मनोरंजन और मीडिया जगत में अपने यौन उत्पीड़न के अनुभवों को साझा कर रही हैं।।उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘मीटू कैम्पेन जरूरी है लेकिन किसी व्यक्ति पर 10 साल बाद यौन शोषण का आरोप लगाने का क्या मतलब है? इतने सालों बाद ऐसे मामले की सत्यता की जांच कैसे हो सकेगा?’’

भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति पर झूठा आरोप लगा दिया जाएगा उसकी छवि का कितना बड़ा नुकसान होगा ये सोचने वाली बात है। गलत प्रथा की शुरूआत है।’’ उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सांसद ने कहा कि मीटू अभियान का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिये किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसे संभव है कि कोई लिव-इन रिलेशन में रहने वाली लड़की अपने पार्टनर पर कभी भी रेप का आरोप लगाकर उस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करा दे और वो व्यक्ति जेल चला जाए। इस तरह की घटना आए दिन किसी न किसी के साथ हो रही हैं। क्या यह ब्लैकमेलिंग के लिये नहीं इस्तेमाल हो रहा?’’

यह अभियान तब शुरू हुआ जब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया कि अभिनेता नाना पाटेकर ने 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद से कई महिलाओं ने सार्वजनिक रूप से अपने उत्पीड़न के अनुभवों को साझा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़