झारखंड चुनाव: BJP ने जारी की 8 और उम्मीदवारों की सूची, जमशेदपुर पश्चिम से देवेंद्र सिंह को मिला टिकट

bjp-names-8-more-candidates-for-jharkhand-polls
[email protected] । Nov 21 2019 8:19AM

अब तक अपनी उम्मीदवारी की घोषणा न किए जाने से पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता रॉय ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह जमशेदपुर पूर्वी सीट से रघुबर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।

नयी दिल्ली। भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को आठ और उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें जमशेदपुर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के बागी नेता सरयू रॉय के स्थान पर देवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी के दास से मुकाबले के लिए सरयू को मिला नीतीश का साथ

अब तक अपनी उम्मीदवारी की घोषणा न किए जाने से पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता रॉय ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह जमशेदपुर पूर्वी सीट से रघुबर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। रॉय, रघुबर दास सरकार में मंत्री थे। अपनी पांचवीं सूची में भाजपा ने आजसू के साथ गठबंधन खत्म होने के बाद आठ और सीटों से उम्मीदवारों के नामों का एलान किया।

इसे भी पढ़ें: नीतीश के साथ निकटता के कारण मुझे नहीं दिया गया टिकट: सरयू राय

इसके साथ ही भगवा पार्टी ने 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में होने वाले चुनावों के लिए अधिकतम सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़