गोवा में भाजपा ने सात और उम्मीदवारों के नाम घोषित किये

[email protected] । Jan 16 2017 4:53PM

भाजपा ने आज गोवा विधानसभा चुनावों के लिए सात और उम्मीदवारों के नाम घोषित किये और अब तक कुल 40 में से 36 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है।

भाजपा ने आज गोवा विधानसभा चुनावों के लिए सात और उम्मीदवारों के नाम घोषित किये और अब तक कुल 40 में से 36 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है। पार्टी ने अपने दो मौजूदा विधायकों अनंत शेत (मायेम) और रमेश तावडकर (कनाकोना) को टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह क्रमश: प्रवीण जांत्ये तथा विजय ए. पई खोट पर दांव लगाया गया है।

अन्य उम्मीदवारों में विश्वजीत के राणे (पोरीम), सत्यविजय एस नाइक (वालपोई), सुनील एन देसाई (पोंडा), आर्थर डिसिल्वा (करटोरिम) और विनय तिवारी (वेलिम) के नाम शामिल हैं। पार्टी ने 12 जनवरी को 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था जिनमें 17 वर्तमान विधायक हैं। भाजपा ने मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को चुनावों में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और इस तरह से विकल्प खुले रखे हैं। गोवा में चार फरवरी को मतदान होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़