भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 18 अगस्त से, लोकसभा चुनाव पर बनेगी रणनीति

BJP National Executive Meeting will be organized on August 18
[email protected] । Jul 18 2018 3:12PM

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक 18-19 अगस्त को आयोजित की जायेगी। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब इस साल के अंत में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव भी होगा।

नयी दिल्ली। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक 18-19 अगस्त को आयोजित की जायेगी। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब इस साल के अंत में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव भी होगा। भाजपा के एक नेता ने बताया कि यह बैठक 18-19 अगस्त को निर्धारित की गई है।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की पिछली बैठक पिछले वर्ष सितंबर में हुई थी। यह एक ऐसा मंच है जहां पार्टी अपना राष्ट्रीय राजनीतिक एजेंडा तय करती है। भाजपा के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक प्रत्येक तीन महीने में होनी चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में देरी हुई क्योंकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह देशभर की यात्रा पर थे जो आगामी चुनाव से संबंधित संगठनात्मक विषयों से संबंधित है। उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़