कुमारस्वामी का आरोप, विधायकों की खरीद-फरोख्त का सहारा ले रही BJP

BJP offered JD(S) MLAs Rs 100 crore, alleges Kumaraswamy
[email protected] । May 16 2018 3:14PM

जद(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि संख्या बल में कम होने के बावजूद उसे कर्नाटक में सरकार बनाने की जल्दी है

बेंगलुरू। जद(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि संख्या बल में कम होने के बावजूद उसे कर्नाटक में सरकार बनाने की  जल्दी है और इसके लिए वह उनकी पार्टी के विधायकों को पैसे का लालच दे रही है और उनकी ‘खरीद फरोख्त’ करने की कोशिश कर रही है। जद(एस) विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमारे विधायकों को 100 रुपए का ऑफर दिया है।

कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ता रूढ़ भाजपा अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के पास 116 विधायकों के समर्थन के साथ ‘स्पष्ट बहुमत’ है। उन्होंने पूछा कि विधायकों की संख्या कम होने पर वह (भाजपा) सरकार कैसे बना सकती है ? 

कुमारस्वामी ने कहा कि वह सत्ता के लिए उतावले नहीं हैं। विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश मिला है। ऐसे में जद(एस) और कांग्रेस साथ आ गए हैं। उन्होंने राज्यपाल वजूभाई वाला से इस गठबंधन को सरकार बनाने की इजाजत देने का अनुरोध किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़