गिरिराज के बयान को लेकर बैकफुट पर भाजपा ! रेणु देवी बोलीं- यह उनका व्यक्तिगत मामला

renu devi
अंकित सिंह । Mar 8 2021 12:39PM

बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत मानना है कि हम सबको बैठकर हर मसले का समाधान करना चाहिए। हम भाईचारे के साथ ही आपस में रिश्ता बना कर किसी विषय का समाधान निकाल सकते हैं। यह उनका व्यक्तिगत मामला है। उस पर कुछ नहीं बोल सकती हूं।

अधिकारी बात नहीं सुनते तो बांस से मारो... गिरिराज सिंह के इस बयान पर बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू जहां गिरिराज सिंह को नसीहत दे रही है वहीं भाजपा बैकफुट पर नजर आ रही है। नीतीश कुमार ने भी इस पर प्रतिक्रिया देखकर असहमति जताई। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब गिरिराज सिंह के बयान से नीतीश कुमार और उनकी पार्टी असहज हुई है। वर्तमान परिस्थिति में देखे तो गिरिराज के इस बयान पर भाजपा ने भी चुप्पी साध रखी है। बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत मानना है कि हम सबको बैठकर हर मसले का समाधान करना चाहिए। हम भाईचारे के साथ ही आपस में रिश्ता बना कर किसी विषय का समाधान निकाल सकते हैं। यह उनका व्यक्तिगत मामला है। उस पर कुछ नहीं बोल सकती हूं।

वरिष्ठ नेता और बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने तो यह तक कह दिया कि हमने अभी बयान नहीं सुना है। अपने मुखर बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता ने एक कृषि संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि अधिकारी जनता की शिकायतों को सुनते ही नहीं हैं।सिंह ने कहा था, ‘‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इतनी छोटी बात के लिए मेरे पास क्यों आते हैं। सांसद, विधायक, गांव के मुखिया, डीएम, एसडीएम, बीडीओ.... इन सभी का कर्तव्य जनता की सेवा करना है। अगर वे आपकी बात नहीं सुनते हैं तो दोनों हाथों से बांस उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़