रमजान के दौरान संघर्ष विराम की महबूबा की मांग का भाजपा ने किया विरोध

BJP opposes demand of Mehbooba''s cease-fire during Ramzan
[email protected] । May 10 2018 7:50PM

भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रमजान के महीनो में अमरनाथ यात्रा पूरी होने तक एक तरफा संघर्ष विराम की मांग का विरोध करते हुए दावा किया कि ऐसा कदम ‘‘राष्ट्रीय हित’’ में बिल्कुल नही है।

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रमजान के महीनो में अमरनाथ यात्रा पूरी होने तक एक तरफा संघर्ष विराम की मांग का विरोध करते हुए दावा किया कि ऐसा कदम ‘‘राष्ट्रीय हित’’ में बिल्कुल नही है। भाजपा की राज्य इकाई ने कहा कि सेना की कार्रवाई से आतंकवादियों के हौसले पस्त हुए हैं और एकतरफा संघर्ष विराम उनपर पड़े दबाव को न केवल कम करेगा बल्कि उन्हें फिर से उत्साहित करेगा। 

भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता सुनील सेठी ने कल की सर्वदलीय बैठक का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की घोषणा की तर्ज पर चर्चा के दौरान एकतरफा संघर्ष विराम की राय निकल कर सामने आयी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है ....... मौजूदा परिस्थिति में एकतरफा संघर्ष विराम राष्ट्रीय हित में नहीं है।’’ सेठी ने कहा कि घाटी में आतंकियों का नेतृत्व सेना के प्रयासों के कारण दबाव में है। उन्होंने कहा, ‘‘रोजाना उन्हें बड़े पैमाने पर क्षति हो रही है। मौजूदा समय में वह दबाव में है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़