MP में भाजपा ने पांच मौजूदा सांसदों का टिकट काटा, नरेन्द्र तोमर की सीट बदली

bjp-picks-tickets-for-five-sitting-mps-in-mp-changed-seat-of-narendra-tomar
[email protected] । Mar 24 2019 10:21AM

भाजपा ने जिन 5 सांसदों के टिकट काटे हैं उनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा (मुरैना), भिंड सांसद डा. भागीरथ प्रसाद, शहडोल सांसद ज्ञान सिंह, उज्जैन सांसद प्रो. चिन्तामणि मालवीय एवं बैतूल से सांसद ज्योति धुर्वे शामिल हैं।

भोपाल। भाजपा ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर शनिवार रात को अपने प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी हैं, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। इस सूची में भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सीट बदलने के साथ—साथ अपने पांच मौजूदा सांसदों की टिकट काट दी है। भाजपा ने जिन 5 सांसदों के टिकट काटे हैं उनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा (मुरैना), भिंड सांसद डा. भागीरथ प्रसाद, शहडोल सांसद ज्ञान सिंह, उज्जैन सांसद प्रो. चिन्तामणि मालवीय एवं बैतूल से सांसद ज्योति धुर्वे शामिल हैं।

वहीं, पार्टी ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सीट बदल दी है। वह ग्वालियर सीट से मौजूदा सांसद हैं, जबकि उन्हें मुरैना सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इनके अलावा, भाजपा ने नौ सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा उसी सीट से मैदान में उतारा है। इनमें जबलपुर से मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, मण्डला से केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, खण्डवा से मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष नन्दकुमार सिंह चौहान, दमोह से प्रहलाद पटेल, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा, सीधी से रीती पाठक, होशंगाबाद से उदय प्रताप सिंह, मन्दसौर से सुधीर गुप्ता शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, अर्थशास्त्र नहीं जानते PM मोदी और जेटली

वहीं, पार्टी ने भिण्ड से संध्या राय, शहडोल से हिमाद्रि सिंह, उज्जैन से अनिल फिरोजिया एवं बैतूल से दुर्गादास उइके को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिन तीन महिलाओं को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है, उनमें हिमाद्रि सिंह, संध्या राय एवं रीती पाठक शामिल हैं। हिमाद्रि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुई हैं। मध्य प्रदेश में चार चरणों में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई एवं 19 मई को मतदान होना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़