पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर चेन्नई में भाजपा का प्रदर्शन, DMK सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, कहा- घोषणापत्र में किए गए वादे को करो पूरा

BJP Workers
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके ने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि वे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 5 रुपए और 4 रुपए की कमी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने दो बार ईंधन की कीमतों में कमी की है।

चेन्नई। तमिलनाडु में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सियासत गर्मा गयी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चेन्नई में राज्य सचिवालय की ओर मार्च किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की डीएमके सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम नहीं करने को लेकर निशाना साधा। दरअसल, केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती की थी। जिसकी बदौलत पेट्रोल-डीजल के दामों में थोड़ी कमी आई है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत ! ईंधन नहीं खरीदेंगे पेट्रोल पंप डीलर 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के अन्नामलाई के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में राज्य सचिवालय की ओर मार्च किया और प्रदेश की डीएमके सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम नहीं करने को लेकर निंदा की।

के अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके ने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि वे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 5 रुपए और 4 रुपए की कमी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने दो बार ईंधन की कीमतों में कमी की है। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह अपने घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा करे। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी जनता पर फूटा महंगाई बम, पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि पर भड़के इमरान खान बोले- इंडिया से सीखो 

केंद्र ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। ऐसे में पेट्रोल पर 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीट एक्साइज ड्यूटी कम किया गया था। जिसकी बदौलत देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई। केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती करने की वजह से पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़