भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने माकपा नेता येचुरी को पुष्पांजलि अर्पित की

JP Nadda
ANI

नड्डा ने कहा, “येचुरी असहमति पर भी सहमत होने में विश्वास करते थे और अक्सर कहते थे कि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। ईश्वर उन्हें चिर शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दें।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी को पुष्पांजलि अर्पित की। माकपा महासचिव का फेफड़े के संक्रमण से जूझने के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था।

नड्डा ने एक पोस्ट में कहा, पूर्व राज्यसभा सदस्य और माकपा के महासचिव दिवंगत सीताराम येचुरी जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “हम दोनों की विचारधाराएं अलग-अलग थीं। विचारों के प्रति उनका झुकाव अधिक था। लेकिन साथ ही उन्होंने उन लोगों के साथ भी संबंध बनाए रखा, जिनके विचार उनके अपने विचारों से भिन्न थे।”

नड्डा ने कहा, “येचुरी असहमति पर भी सहमत होने में विश्वास करते थे और अक्सर कहते थे कि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। ईश्वर उन्हें चिर शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दें।”

नड्डा ने माकपा मुख्यालय में येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कुछ तस्वीरें भी एक्स पर साझा की, जिनमें वह उनकी पत्नी सीमा चिश्ती और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के अलावा कुछ अन्य माकपा नेताओं से वार्तालाप करते दिख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़