बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने विजयी जुलूस पर रोक लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का किया स्वागत
भाजपा ने विजयी जुलूस पर रोक लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया। नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं चुनावी जीत के जश्न समारोहों और जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के भारत के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं। मैंने भाजपा की सभी प्रदेश ईकाइयों को इस फैसले का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।
नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां मतगणना के दौरान और बाद में विजयी जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के निर्वाचन आयोग के फैसले का मंगलवार को स्वागत किया। नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं चुनावी जीत के जश्न समारोहों और जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के भारत के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं। मैंने भाजपा की सभी प्रदेश ईकाइयों को इस फैसले का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।
भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग द्वारा परिणामों के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध के फ़ैसले का स्वागत करती है।मैंने भाजपा की सभी राज्य इकाइयों को इस निर्णय का पालन करने का निर्देश दिया है। हमारा हर कार्यकर्ता पूरी ऊर्ज़ा के साथ इस संकट की घड़ी में आम जन की सेवा में निरंतर लगा रहेगा।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 27, 2021
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे में Covid-19 संक्रमण के 3,102 नये मामले, कोरोना वायरस से 58 की मौत
भाजपा के सभी कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जी-जान से जुटे हैं।’’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया है। असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में दो मई को मतगणना होगी।
अन्य न्यूज़