छठ पर रोक के खिलाफ केजरीवाल के आवास के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, पानी की बौछार से घायल मनोज तिवारी अस्पताल में भर्ती

 Manoj Tiwari
अभिनय आकाश । Oct 12 2021 7:56PM

छठ पूजा पर दिल्ली सरकार के रोक के बाद सीएम के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। प्रदर्शन के दौरान मनोज तिवारी बैरिकेड पर चढ़ गए और लांघने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की। मनोज तिवारी इसकी चपेट में आ गए।

दिल्ली में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी घायल हो गए हैं। मनोज तिवारी अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। छठ पूजा पर रोक का विरोध करने के लिए मनोज तिवारी सीएम आवास के बाहर पहुंचे थे। इस दौरान वो घायल हो गए। छठ पूजा पर दिल्ली सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के बाद बीजेपी के नेता बड़ी तादाद में सीएम के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी उनके साथ थे।

पुलिस ने की पानी की बौछार

प्रदर्शन के दौरान मनोज तिवारी बैरिकेड पर चढ़ गए और लांघने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की। मनोज तिवारी इसकी चपेट में आ गए। वह बैरिकेड से गिरकर बेसुध हो गए। इस दौरान उन्‍हें चोट आ गई। इसके बाद उन्‍हें तुरंत सफदरजंग अस्‍पताल के इमर्जेंसी विंग में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने दिल्ली सरकार से छठ पूजा के आयोजन पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग की

गौरतलब है कि दिल्ली में बिना किसी परहेज़ के शराब के ठेके तक खोल दिए गए हैं लेकिन छठ की पूजा जो नवंबर में है उसको रोकने का निर्णय 1.5 महीना पहले ही ले लिया गया।  दिल्ली सरकार ने रामलीला के आयोजन का फैसला लिया है। लेकिन वहीं सार्वजनिक स्थानों और नदी के किनारे छठ का त्योहार मनाने पर रोक लगा दी गई है। यह घोषणा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की तरफ से की गई है। जिस पर मनोज तिवारी ने कहा था कि छठ पूजा पर जो रोक लगाई गई है उसके खिलाफ वो आंदोलन करेंगे और उसी के तहत आज सीएम हाउस के बाहर ये प्रदर्शन का कार्यक्रम था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़