राहुल गांधी ने जब बनाया अजीब मुंह तो BJP ने किया ये...
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर जर्मन संसद में विभिन्न मुद्राओं में खड़े पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर जर्मन संसद में विभिन्न मुद्राओं में खड़े पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया। दल के मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा ने भी इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए लिखा कि वह भी ऐसा करने से खुद को रोक नहीं पायी। टि्वटर उपयोगकर्ताओं ने इस कोलाज को लेकर कांग्रेस को ट्रोल किया, जिसके बाद भाजपा ने उसे रिट्वीट किया। हालांकि कुछ लोगों ने कांग्रेस द्वारा पोस्ट की गयी तस्वीर को पसंद भी किया है।
Even we couldn't resist retweeting this ;) https://t.co/M0y9Uvun7M
— BJP (@BJP4India) August 23, 2018
कांग्रेस ने बंडेस्टैग (जर्मन संसद) में खड़े गांधी की चार तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट करते हुए लिखा था, “राहुल गांधी के विभिन्न पहलु।” भाजपा ने कुछ घंटों बाद इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए चुटकी, “यहां तक कि हम भी रिट्वीट करने से खुद को नहीं रोक सके।”
अन्य न्यूज़