सुब्रहमण्यम स्वामी ने कहा- श्रीदेवी की हत्या हुई, बोनी कपूर से हुई पूछताछ
भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने आज कहा कि फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मृत्यु हादसा नहीं बल्कि हत्या है। उल्लेखनीय है कि श्रीदेवी की मृत्यु शनिवार देर रात दुबई के एक होटल में हो गयी थी।
भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने आज कहा कि फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मृत्यु हादसा नहीं बल्कि हत्या है। उल्लेखनीय है कि श्रीदेवी की मृत्यु शनिवार देर रात दुबई के एक होटल में हो गयी थी। पहले उनकी मौत का कारण हृदयाघात बताया गया था लेकिन बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कहा गया कि यह दुर्घटनावश डूबने से हुई मौत का मामला है। श्रीदेवी के रक्त के नमूनों में अल्कोहल के अंश मिले थे जिससे माना गया कि उन्होंने शराब पी रखी थी और बाथटब में गिर कर डूब जाने के चलते उनकी मृत्यु हुई।
हालांकि दुबई पुलिस सारे मामले को संदिग्ध भी मान कर चल रही है और इसलिए श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से भी पूछताछ पुलिस स्टेशन बुला कर की गयी है। इसके बाद उन्हें वापस होटल जाने दिया गया।
इस बीच, भारीतय दूतावास के अधिकारियों ने कहा है कि वह अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द दुबई प्रशासन के अधिकारी उनके परिजनों के हवाले कर दें ताकि भारत में उनकी अंत्येष्टि की जा सके।
अन्य न्यूज़