आईफोन अलर्ट विवाद पर भाजपा ने कहा, यह स्पष्ट करना है एप्पल को

bharatiya janata party
Creative Common

मालवीय ने कहा कि गांधी द्वारा खुद का मजाक बनाए जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर एप्पल ने एक बयान जारी कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा क्या है जो उन्हें विदेशी एजेंसियों द्वारा प्रायोजित कहानियों का समर्थन करने के लिए प्रेरित करता है? सोरोस? पिछली बार भी उन्होंने जांच के लिए अपना फोन जमा नहीं किया था। तुच्छ आरोप लगाकर राष्ट्रीय समय क्यों बर्बाद किया जाए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि कुछ विपक्षी नेताओं समेत कई लोगों के आईफोन पर भेजे गए ‘राज्य प्रायोजित हमलावर’ संबंधी अलर्ट पर स्पष्टीकरण एप्पल को देना है। पार्टी ने इस सिलसिले में सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को ‘बेबुनियाद और गलत’ बताया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ आरोप लगाने के बजाय इन नेताओं को एप्पल के समक्ष मामला उठाना चाहिए और प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए। हालांकि, उन्होंने अपने अनुभव का हवाला देते हुए दावा किया कि कोई भी टेलीफोन कंपनी ऐसा कुछ नहीं करती है और मामले को देखने के लिए सबसे पहले एक आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम सीईआरटी-इन के पास जाती है।

विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें एप्पल से संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्हें आगाह किया गया है कि सरकार प्रायोजित हैकर्स ने उनके आईफोन में कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इस दावे के पक्ष में स्क्रीनशॉट भी साझा किए। विपक्षी नेताओं के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘इस पर स्पष्टीकरण देना एप्पल का काम है। अगर उन्हें कोई समस्या है तो उन्हें प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए। उन्हें कौन रोक रहा है?’’ उन्होंने विपक्षी नेताओं सहित कुछ लोगों के फोन को हैक करने के लिए पेगासस मैलवेयर के कथित उपयोग संबंधी विवाद का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मामले की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के समक्ष अपना आईफोन जमा करने से इनकार कर दिया था।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, कांग्रेस के शशि थरूर और उनकी पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एप्पल के संदेश को एक्स पर साझा किया। विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कंपनी के बयान का उल्लेख किया और कहा कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर खुद का पूरा मजाक बनाया। गांधी ने इससे पहले दावा किया था कि उनके कार्यालय में मौजूद लोगों, कई पार्टी और विपक्षी नेताओं, जिनमें से कुछ ने ‘एक्स’ पर संदेश पोस्ट किया था, को एप्पल ने चेतावनी भेजी है कि राज्य प्रायोजित हमलावरों ने उनके फोन को निशाना बनाया है और आरोप लगाया कि अडानी का मुद्दा उठते ही लोगों का ध्यान भटकाने के लिए जासूसी और जांच एजेंसियों को तैनात किया जाता है। 

मालवीय ने कहा कि गांधी द्वारा खुद का मजाक बनाए जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर एप्पल ने एक बयान जारी कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा क्या है जो उन्हें विदेशी एजेंसियों द्वारा प्रायोजित कहानियों का समर्थन करने के लिए प्रेरित करता है? सोरोस? पिछली बार भी उन्होंने जांच के लिए अपना फोन जमा नहीं किया था। तुच्छ आरोप लगाकर राष्ट्रीय समय क्यों बर्बाद किया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़