PM का भाषण ऐतिहासिक, बढ़ा देश का आत्मविश्वास: शाहनवाज हुसैन

bjp-says-pms-speech-enhances-self-confidence-of-country
[email protected] । Aug 16 2018 9:00AM

भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण ऐतिहासिक रहा और इससे देश का आत्मविश्वास बढ़ा है।

नयी दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण ऐतिहासिक रहा और इससे देश का आत्मविश्वास बढ़ा है। हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में राष्ट्रनिर्माण के साथ ही कश्मीर में इंसानियत और महिलाओं के उत्थान की भी बात की। सेना की बहादुर महिला अधिकारियों के हक की बात हुई तो मुस्लिम महिलाओं की भी बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मविश्वास से भरे नजर आए और उन्होंने देश को तमाम मोर्चों पर सशक्त बनाने की रूपरेखा बखूबी पेश की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लालकिले से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का ऐलान किया जो वाकई मील का पत्थर साबित होगा। ‘टेस्टिंग और ट्रायल’ के बाद जब इस योजना का शुभारंभ 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर होगा तो देश के 10 करोड़ परिवारों को बीमारी से लड़ने की ताकत मिलेगी। उनके इलाज में आने वाले पांच लाख रुपये तक का खर्च सरकार उठाएगी। गरीब परिवार को बीमारी से लड़ने के लिए इतनी बड़ी मदद का ऐलान न पहले कभी हुआ और न ही इसके बारे में कभी सोचा गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नई सोच और कामकाज को नई रफ्तार दी है। विकास के प्रति प्रतिबद्धता कायम हुई है, आज हर नागरिक देश के लिए कुछ न कुछ करने के लिए ऊर्जावान हुआ है। मोदी सरकार में 13 करोड़ युवाओं को मुद्रा ऋण दिया गया जो आज स्वरोजगार से आगे बढ़ रहे हैं। 2022 से पहले अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने का संकल्प भारत को वैश्विक महाशक्ति साबित करने की दिशा में काफी कारगर साबित होगा।

हुसैन ने कहा कि मोदी सरकार आतंक के मोर्चे पर भी डटकर लड़ी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि ‘गोली या गाली नहीं बल्कि गले मिलकर’ कश्मीरियों का भी दिल जीतने में मोदी सरकार कामयाब होगी। इसका इरादा उन्होंने लाल किले के भाषण में जाहिर कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़