राहुल राजनीतिक विमर्श को निचले स्तर पर ले जा रहे हैं: भाजपा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 23 2017 3:12PM
भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सत्ता पाने के लिए घटिया बयानबाजी में शामिल होने और राजनीतिक विमर्श का स्तर कम करने का आरोप लगाया।
नयी दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सत्ता पाने के लिए घटिया बयानबाजी में शामिल होने और राजनीतिक विमर्श का स्तर कम करने का आरोप लगाया। राहुल ने एक ताजा वीडियो में भगवा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा कोई फिल्म बनाएगी तो उसका नाम होगा ‘लाई हार्ड’। उनकी इस टिप्पणी के बाद भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने बयान दिया।
राव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राहुल गांधी, क्या आप इतने निचले स्तर के राजनीतिक विमर्श में शामिल हो सकते हैं? सभी तरीकों से सत्ता हासिल करने के लिए आप इतनी घटिया बयानबाजी में शामिल होंगे?’’ उन्होंने दावा किया कि राहुल जो भी कहें, उनकी पार्टी सत्ता में नहीं लौटेगी क्योंकि लोग उसे ‘‘भ्रष्ट चेहरे’’ के रूप में जानते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़