केरल के भाजपा सचिव पर मस्जिद में हमला

bjp-secretary-of-kerala-attacked-in-mosque
[email protected] । Jan 13 2020 1:36PM

केरल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे। अब राज्य भाजपा के सचिव एके नजीर की बेरहमी से पिटाई की गई। भाजपा ने ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) और माकपा समर्थक ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाइएफआई) के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है।

कट्टाप्पना। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के थोड़ी देर बाद ही भाजपा के राज्य सचिव ए. के. नजीर पर इडुक्की जिले के नेदुंगंदम स्थित एक मस्जिद में कथित तौर पर हमला किया गया। भाजपा ने ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) और माकपा समर्थक ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाइएफआई) के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: सीएए-NRC पर विपक्षों दलों की बैठक में AAP ने किया किनारा

पुलिस का कहना है कि घटना मस्जिद के अंदर होने की वजह से यह साफ नहीं है कि नजीर पर किसने हमला किया। जन जागृति बैठक में शिरकत करने के बाद थुकुप्पलम जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे नजीर को कुछ लोगों ने अंदर दाखिल होने से रोका। इमाम ने उन्हें नमाज पढ़ने की अनुमति दे दी।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा में बोले नीतीश कुमार, बिहार में NRC का कोई सवाल ही नहीं, चर्चा CAA पर की जाए

भाजपा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ नमाज पढ़ते समय नजीर को पीटा गया और लातें भी मारी गईं।’’ नजीर को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें कोच्चि के अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया। कट्टाप्पना के पुलिस उपाधीक्षक एन. सी. राजमोहन ने बताया कि जन सभा के हिस्से के तौर पर भाजपा ने एक रैली भी निकाली थी, जहां डीवाइएफआई के तीन कार्यकर्ताओं ने कुछ बाधाएं पैदा की थीं। उन्होंने बताया कि मस्जिद के अंदर हमला होने की वजह से यह पता नहीं चल पाया है कि हमले में कौन शामिल था।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़