राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए भाजपा ने पेशकश नहीं की: शिवसेना

BJP sends patch-up feelers to Shiv Sena, offers Rajya Sabha Deputy Chairman post
[email protected] । Apr 5 2018 11:02AM

शिवसेना ने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए भाजपा से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। कुछ खबरों में दावा किया गया था कि अगले लोकसभा चुनाव के दौरान अपने गठबंधन सहयोगी का समर्थन सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने इस तरह की पेशकश की है।

मुम्बई। शिवसेना ने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए भाजपा से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। शिवसेना प्रमुख के एक करीबी सहयोगी ने कहा, ‘शिवसेना को इस तरह की कोई पेशकश नहीं मिली है। यहां तक कि यदि हमें पेशकश मिलती तो, मैं नहीं सोचता कि हमारी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे इसे स्वीकार करते।’ कुछ खबरों में दावा किया गया था कि अगले लोकसभा चुनाव के दौरान अपने गठबंधन सहयोगी का समर्थन सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने इस तरह की पेशकश की है। वह इन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

सहयोगी ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने पिछले वर्ष ही स्पष्ट कर दिया था कि हमारी पार्टी भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगी।’ राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन का कार्यकाल इस वर्ष जुलाई में समाप्त हो रहा है और कांग्रेस 41 साल बाद इस प्रतिष्ठित पद को गंवा सकती है। शिवसेना के राज्यसभा में तीन सदस्य संजय राउत, अनिल देसाई और राजकुमार धूत हैं। ये सभी महाराष्ट्र से हैं।

उन रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर जिनमें कहा गया है कि राज्यसभा के इस पद के लिए उनके नाम की चर्चा चल रही है, तो राउत ने कहा, ‘ये खबरें नई दिल्ली की मीडिया में शुरू हुई थी। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करना चाहूंगा।’ राज्य भाजपा के प्रवक्ता माधव भंडारी और वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि उन्हें शिवसेना को दी गई इस तरह की पेशकश की कोई जानकारी नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़