कर्नाटक का फंसा पेंच सुलझाने भाजपा ने तीन वरिष्ठ मंत्रियों को भेजा

BJP sent three senior ministers to karnataka
[email protected] । May 15 2018 5:49PM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों में भाजपा को बहुमत के जादुई आंकड़े से कुछ सीटें कम मिलने की संभावना के बीच पार्टी ने राज्य में अगली सरकार बनाने का अंकगणित साधने के लिये तीन वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों को कर्नाटक भेजा है।

नयी दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों में भाजपा को बहुमत के जादुई आंकड़े से कुछ सीटें कम मिलने की संभावना के बीच पार्टी ने राज्य में अगली सरकार बनाने का अंकगणित साधने के लिये तीन वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों को कर्नाटक भेजा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर और जे पी नड्डा आज दोपहर में अमित शाह से मुलाकात करने के बाद बेंगलूरू के लिये रवाना हो गये। विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद भी अमित शाह के आवास पर मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति उभरती नजर आ रही है। अब तक की मतगणना में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन बहुमत के आंकड़े से कुछ सीटे पीछे है। 

इसी बीच कांग्रेस ने कहा है कि वह सरकार के गठन के लिए जद (एस) को समर्थन देने को तैयार है। भाजपा उम्मीदवारों ने अब तक 75 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 29 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कांग्रेस ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 35 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जद (एस) ने 18 सीट जीत ली है जबकि 19 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़