BJP-शिवसेना में 'भवन' को लेकर संग्राम, सामना में लिखा- पैरों पर वापस नहीं जा सकेंगे, फडणवीस बोले- पार्टी जवाब देना जानती

udhav fadnavis
अभिनय आकाश । Aug 2 2021 6:14PM

बीजेपी के एक कार्यक्रम में प्रसाद लाडे ने कहा कि अगर मध्य मुंबई के दादर स्थित शिवसेना भवन (शिवसेना का मुख्यालय) को गिराने की जरूरत पड़ी तो ऐसा किया जाएगा।

विधान परिषद में बीजेपी के सदस्य प्रसाद लाड के शिवसेना भवन को गिराने वाले बयान को लेकर सियासी संग्राम मच गया है। बीजेपी के विधान परिषद सदस्य के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के मुखपत्र सामना में बीजेपी पर जमकर हमला बोला गया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मराठी मानुष ‘नशे के आदी नेताओं’ को नहीं छोड़ेंगे। वहीं, सूबे के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर कोई भाजपा पर हमला करता है तो पार्टी उसका जवाब देना जानती है। हालांकि बाद में बीजेपी नेता ने अपने बयान पर खेद जातते हुए कहा कि  उनके बयान को मीडिया द्वारा गलत संदर्भ में पेश किया गया।

क्या है पूरा मामला

बीजेपी के एक कार्यक्रम में प्रसाद लाडे ने कहा कि अगर मध्य मुंबई के दादर स्थित शिवसेना भवन (शिवसेना का मुख्यालय) को गिराने की जरूरत पड़ी तो ऐसा किया जाएगा। प्रसाद लाड देवेंद्र फडणवीस के काफी करीबी हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बयान को मीडिया द्वारा गलत संदर्भ में पेश किया गया। उन्होंने अपनी टिप्पणी भी वापस ले ली थी। बाद में वीडियो संदेश जारी कर लाड ने कहा, ‘‘मेरे मन में दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के लिए अगाध सम्मान है और मैं शिवसेना भवन को पवित्र स्थान मानता हूं। मैं कैसे शिवसेना भवन के खिलाफ बोल सकता हूं? मेरे कहने का अभिप्राय था कि आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में भाजपा अपनी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना को हरा देगी। पिछले महीने शिवसेना ने हमारे कार्यकर्ताओं पर शिवसेना भवन के सामने हमला किया था और इसलिए यह राजनीतिक जवाब था। यह शिवसेना सुप्रीमो या भवन के खिलाफ नहीं था।’’ 

संजय राउत से लेकर उद्धव तक ने सुनाई खड़ी-खोटी

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भड़काऊ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा बोलने वालों को माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी हमें थप्पड़ मारने की नहीं बोलनी चाहिए क्योंकि हम जवाब में इतना जोरदार थप्पड़ मारेंगे कि वे अपने पैरों पर भी वापस नहीं जा सकेंगे। वहीं संजय राउत ने कहा है, 'बीजेपी शिवसेना भवन पर हमला करने के बारे में कभी नहीं सोच सकती है। हम ऐसे लोगों की माफी स्वीकार नहीं करेंगे। इसके साथ ही पार्टी के मुखपत्र सामना में भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि जिसने भी शिवसेना भवन का अपमान किया है, उसके नेता और उनकी पार्टी वर्ली के नाले में बह गए। शिवसेना के साथ राजनीतिक मतभेद रखने वाले कई लोगों ने समय-समय पर शिवसेना को चुनौती दी। लेकिन शिवसेना उन चुनौतियों के सामने डटी रही।  

फडणवीस ने दिया जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कि भाजपा ‘तोड-फोड़’ में भरोसा नहीं करती और ‘विध्वंसक राजनीति’ उसकी संस्कृति नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले किसी पर हमला नहीं करेंगे लेकिन अगर किसी ने हमपर हमला किया तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हम प्रभावी जवाब देंगे।’’ केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने भी ट्विटर के माध्यम से राउत पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘आप सही हैं राउत साहब...महाराष्ट्र को नशा मुक्त करने की जरूरत है....और इसकी शुरुआत कलानगर से होनी चाहिए।’’ गौरतलब है कि ठाकरे का निजी आवास ‘मातोश्री’ मुंबई के बांद्रा में कलानगर इलाके में स्थित है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़