जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहा भाजपा का जनाधार, कई दिग्गजों ने थामा पार्टी का दामन

BJP Jammu
अंकित सिंह । Feb 8 2022 3:00PM

रविंदर रैना ने नए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि वे प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं जो समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार में उनका खुले दिल से स्वागत करती है।

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने के बाद भाजपा लगातार वहां विस्तार की कोशिश कर रही है। पार्टी ने जम्मू क्षेत्र के साथ-साथ कश्मीर में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की शुरुआत कर दी है। डीडीसी के भी चुनाव में भाजपा को काफी सफलता हासिल हुई थी। यही कारण है कि दूसरे दलों के भी नेता अब भाजपा में जुड़ने लगे हैं। इसी कड़ी में राजौरी के प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तित्व ने भाजपा का दामन थामा है। इन लोगों को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पार्टी में शामिल कराया। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर भाजपा के कई और नेता भी मौजूद रहे जिसमें विबोध गुप्ता और ठाकुर रणधीर सिंह भी शामिल हैं। भाजपा में शामिल होने वाले नेता नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी या अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर आए थे। 

इसे भी पढ़ें: J&K के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, चापरगंग में बंकर पर हुआ ग्रेनेड हमला

रविंदर रैना ने नए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि वे प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं जो समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार में उनका खुले दिल से स्वागत करती है। रविंदर रैना ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा करने के लिए भाजपा सबसे अच्छा मंच है। रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के गहन और समर्पित प्रयासों के परिणामस्वरूप क्षेत्र या धर्म के बावजूद हर कोई भाजपा में शामिल होना चाहता है। 

इसे भी पढ़ें: परिसीमन आयोग की रिपोर्ट पर विपक्ष ने की कड़ी प्रतिक्रिया, जम्मू को कश्मीर के बराबर दर्जा देने का है प्रस्ताव

विबोध गुप्ता ने भाजपा में शामिल होने के लिए नए लोगों के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा का दृढ़ विचार है कि वे पार्टी की गतिविधियों के विस्तार के लिए काम करते हुए बिना किसी पूर्वाग्रह के क्षेत्र के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। नवागंतुकों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण आज हर कोई भाजपा में शामिल होना चाहता है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को आश्वासन दिया कि वे पार्टी के सिद्धांतों के अनुसार और विशेष रूप से क्षेत्र की आम जनता के लिए काम करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़