'देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी बारी', INDI गठबंधन की स्थिति पर भाजपा का तंज, खड़गे पर भी पलटवार

sudhanshu trivedi
ANI
अंकित सिंह । Jan 30 2024 5:38PM

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में पूरी तरह ध्वस्त होने के बाद विपक्ष के इस तथाकिथत I.N.D.I. गठबंधन की यारी अब छिन्न-भिन्न हो गई है। इस बौखलाहट में अब कांग्रेस पार्टी आपत्तिजनक बयान देने पर आ गई है।

भाजपा और नरेंद्र मोदी के रथ को रोकने के लिए 28 दलों के इंडिया गठबंधन की वर्तमान स्थिति कमजोर होती दिखाई दे रही है। जब से नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से बाहर हुए हैं तब से इसको लेकर चर्चा काफी तेज है। इसी को लेकर भाजपा ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में पूरी तरह ध्वस्त होने के बाद विपक्ष के इस तथाकिथत I.N.D.I. गठबंधन की यारी अब छिन्न-भिन्न हो गई है। इस बौखलाहट में अब कांग्रेस पार्टी आपत्तिजनक बयान देने पर आ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आधारहीन और अनर्गल बयान दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Chandigarh mayor polls: राघव चड्ढा का सवाल, क्या देश को उत्तर कोरिया बनाना चाहती है भाजपा?

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी! उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूरी हार और तथाकथित INDI गठबंधन के बिखरने के बाद कांग्रेस पार्टी बौखला गई है। इसी बौखलाहट में कांग्रेस पार्टी ने आपत्तिजनक बयानबाजी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर से दक्षिण तक देश की प्रबुद्ध जनता ने... जो लोकतंत्र के नाम पर राजतंत्र चला रहे थे, उन्हें सबक सिखाने का काम किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अब्दुल्ला या मुफ्ती परिवार, चुनाव हार गए। पंजाब में बादल परिवार चुनाव हारा, हरियाणा में हुड्डा परिवार चुनाव हारा, अशोक गहलोत जी का बेटा चुनाव हारा, उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की पत्नी चुनाव हारीं। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा से लड़ने के लिए एकत्रित हुए विपक्षी दल आपस में ही लड़ते नजर आ रहे हैं

इसके आगे भाजपा नेता ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह और उनके बेटे चुनाव हारे, बिहार में लालू प्रसाद यादव जी की बेटी चुनाव हारीं, तेलंगाना में केसीआर जी की बेटी चुनाव हारीं और परिवारवाद के सबसे बड़े प्रतीक राहुल गांधी भी चुनाव हारे। उन्होंने कहा कि पं. जवाहरलाल नेहरू जीरो वोट पाकर प्रधानमंत्री बने थे, श्रीमती इंदिरा गांधी और राजीव गांधी कैसे प्रधानमंत्री बने थे, ये भी सबको मालूम है। खरगे ने सोमवार को ओडिशा में पार्टी की एक सभा में दावा किया था कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर जीत गई तो फिर देश में चुनाव नहीं होगा और तानाशाही आ जाएगी। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने खरगे की इस टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘लोकतंत्र की आड़ में होने वाली वंशवादी राजनीति समाप्त हो रही है, और वे सोच रहे हैं कि उनका भविष्य क्या होगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़