भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया धन्यवाद, कहा- कमलनाथ सरकार को आईना दिखाने का किया काम

bjp-thanked-jyotiraditya-scindia-said-work-done-to-show-mirror-to-kamal-nath-government
दिनेश शुक्ल । Oct 11 2019 6:15PM

ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कुछ महिनों से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे है। उन्होनें एक दिन पहले ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी को आत्म चिंतन की सलाह दी थी। वही भिण्ड में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करके उन्होनें विपक्ष को मौका दे दिया है। सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भी अपनी दावेदारी जता रहे है।

मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में कार्यकर्ताओं संगोष्ठी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होनें कहा कि किसानों के सिर्फ 50 हजार तक के कर्ज माफ हुए है, जबकि हमने 02 लाख तक के कर्जमाफी की बात अपने वचन पत्र में कही थी। इसलिए किसानों के दो लाख रूपए तक के कर्ज माफ होना चाहिए। सिंधिया ने भिण्ड प्रवास के दौरान जिले की अटेर तहसील के नावली वृंदावन गाँव में बाढ़ पीड़ित किसानों से मिले। जिसके बाद वह भिण्ड में कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के बीच पहुँचे थे।

इसे भी पढ़ें: क्या कांग्रेस छोड़ने वाले हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वागत पोस्टर में PM मोदी के साथ फोटो

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों के सामने कहा कि मैने समूचे प्रदेश में बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया है। मैनें ग्रामीणों से कहा है कि संकट के समय मैं उनके साथ खड़ा हूँ। सरकार को भी उनके साथ खड़ा रहना होगा। कार्यकर्ताओं की इस संगोष्ठी में प्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह सहित इलाके के कांग्रेसी विधायक मौजूद रहे। सिंधिया ने इस दौरान मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के यहाँ भोजन भी किया।

इसे भी पढ़ें: ग्वालियर में बोले सिंधिया, कांग्रेस को आत्म चिंतन की जरूरत

ज्योतिरादित्य सिंधिया के किसान कर्ज़ माफी पर उठाये सवाल पर भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद कहा है। उन्होनें कहा कि सिंधिया ने सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को भी धन्यवाद कहा। पूर्व मंत्री ने कमलनाथ सरकार को झूठा बताते हुए कहा कि जो सरकार झूठ पर आधारित है झूठ बोल कर बनी है जिसने पहले ही दिन फाइल पर साइन कर के किसान कर्ज माफी का भ्रम फैलाया उनका झूठ अब सबके सामने खुल गया है।

इसे भी पढ़ें: खुर्शीद के बाद सिंधिया भी बोले- कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 10 दिन में किसान कर्जमाफी न होने पर मुख्यमंत्री बदल देने की बात कही थी वह खुद ही बदल गए। मैं कमलनाथ जी को सैल्यूट करता हूँ कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री तो नहीं बदल पाया लेकिन उन्होनें राष्ट्रीय अध्यक्ष को जरूर बदल दिया। इस दौरान उन्होनें दावा किया कि मैं पहले ही दिन से कह रहा हूँ कि इन्होनें एक भी दो लाख तक का कर्ज माफ नहीं किया अगर किया हो तो मैं दो लाख दूंगा। जो अब तक कहा रहे थे कि दो लाख तक का कर्ज माफ हुआ है वह ज्योतिरादित्य सिंधिया और लक्ष्मण सिंह के बयान का क्या जबाव देगें।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फैसला झाबुआ चुनाव के बाद, अब सिंधिया नहीं मीनाक्षी नटराजन आगे

दरआसल ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कुछ महिनों से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे है। उन्होनें एक दिन पहले ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी को आत्म चिंतन की सलाह दी थी। वही भिण्ड में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करके उन्होनें विपक्ष को मौका दे दिया है। सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भी अपनी दावेदारी जता रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़